Hindi, asked by dhruvkashyap022, 2 months ago

अपने विद्यालय के पास गंदगी को साफ करने के लिए क्या करेंगे 10 सुझाव लिखे​

Answers

Answered by neelamrai1002
3

Answer:

● पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़-पौधों और वृक्षारोपण करेंगे।

● शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलायें।

● अपने आस-पास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये लोगों को बतायें।

● कॉर्टून और चित्रों के जरिये लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझायें।

● स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।

● गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।

● सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे।

● पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।

● सरकारी संस्थानों, स्कूलों और घरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को शिक्षित बनाएंगे।

● स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, नदियों के आस-पास जमे कूड़े-कर्कट, सड़कों की सफाई करेंगे।

Similar questions