अपने विद्यालय की पत्रिका के लिए स्वरचित लेख लिखिए |
Answers
Answered by
6
उत्तर:
"विद्यालय का हर बच्चा,
ज्ञानानी विज्ञानी कह रहा है थगा
थल में जल में, रत्नम नभ में,
अमर तिरंगा लहराए"
मन की इस अभिलाषा के साथ बाल केंद्रीय विद्यालय की पत्रिका का यह अंक आपको सभी के लिए प्रस्तुत है | छात्रों की दिन प्रतिदिन इस पत्रिका के प्रति बढती रूचि और विभिन्न माध्यमो से छात्रों का उत्थान हुआ योगदान यह दर्शाता है कि इस पत्रिका ने छात्रों के बीच में अपना लोकप्रिय स्थान बना लिया है |
संपादन प्रभाग और छात्रों की कर्मनिष्ठा सम्पर्पण और निरंतर प्रयास के द्वारा पत्रिका का प्रत्येक अंक दिन प्रति दिन रुचिकर होता रहा है | आने वाले अंको में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हम कृतसंकल्प है |
Similar questions