Hindi, asked by sachin4580gupta, 7 months ago

अपने विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर अपने मित्र को निमंत्रण देते हुए पत्र लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

चेन्नई

30 अप्रैल 2003

प्रिय मित्र,

हार्दिक प्यार ।

मैं सकुशल हूँ । तुम्हारी कुशलता की आशा है । बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका, इसका मुझे अफसोस है । वास्तव में पिछले दिनों मैं अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव (annual function) की तैयारियों में जुटा था ।

इस बार का वार्षिकोत्सव पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा । इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

प्रधानाचार्य (principal) तथा अन्य आमंत्रित (invited) व्यक्तियों के भाषण के पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम (cultural programmes) प्रस्तुत किये गए जिन्हें शिक्षकों की देखरेख में हमने बड़ी मेहनत से तैयार किया था । इन सब कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया । राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर इस विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की ।

ADVERTISEMENTS:

यह मेरे जीवन का पहला अवसर था जब किसी महान व्यक्ति ने मेरी इतनी प्रशंसा की । लेकिन इन सबके बीच तुम्हारी कमी हमेशा मेरे मन में खटकती रही । यदि तुम साथ होते, तो मेरी खुशी और अधिक बढ़ जाती । आशा करता हूँ अगली बार के वार्षिकोत्सव देखने जरूर आओगे ।

चाचाजी और चाचीजी को मेरा नमस्ते कहना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

‘क’

mark me as brainlist

and follow me

Answered by poonamkumawat101
3

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

24 मार्च 2000

परमादरणीय माताजी

सादर चरण वंदना

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आप सभी कुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं माता जी आप के शुभ आशीर्वाद से इस बार मुझे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण शिक्षा मंत्री महोदय के हाथों से संपन्न होगा मेरे लिए यह एक विशेष अवसर है मैं चाहता हूं कि आप मेरे इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो और मैं आपके सामने पुरस्कार ग्रहण करूँ. आपके द्वारा दिए गए संस्कारों में ही मुझे इस पुरस्कार के योग्य बनाया है पुरस्कार लेकर मैं गर्व से अपनी माता के चरण छूना चाहता हूं. मेरी पहली गुरु आप ही है, मेरी उपलब्धियों में बार-बार आपका नाम लिए जाने से मेरे अध्यापक भी आप से मिलना चाहते हैं.

मैं आशा करता हूं कि आप अवश्य ही यहां समय से पहले पहुँच जायेगी. मुझे आने की पूर्व सूचना दीजिएगा ताकि मैं स्टेशन पर आपको लेने आ सकूं. बड़े भाई साहब और भाभी जी को मेरा प्रणाम कहियेगा.

आपके आगमन की प्रतीक्षा में

आपका स्नेहाभिलाषी

सुमित

Similar questions