Hindi, asked by karanpathak872, 10 months ago

अपने विद्यालय की वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sushilyashk
153

Answer:

सेवा मे,

श्री मान Pradhan Aacharya ji,

नयु आर एस जे पबलिक स्कूल

झूंसी प़रयागराज

महोदय, आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय 'भारत का भविष्य और युवा' है। महोदय मेरी इस प्रतियोगिता में भाग लेने तीव्र इच्छा है। महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें।

आपकी आज्ञा कारिणी

इशिका कुश्वाहा

कक्षा 6

Answered by ay6670338
23

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य

रेनबो अकैडमी स्कूल

जिरासो , भागलपुर देवरिया

दिनांक 13 फरवरी 2022

विषय - वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के संबंध में

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि प्रतियोगिता की सूचना लगी देखी हैl मैं रेनबो अकैडमी स्कूल, जिरासो में होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्कूल की ओर से भाग लेना चाहती हूं l मैं बताना चाहती हूं कि पिछले वर्ष भी इस स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी। आपकी आज्ञाकारी शिष्या

बार्बी डॉल

कक्षा 8

Similar questions