अपने विद्यालय में आयोजित बाल मेले का वर्णन करते हुए अपनी बहन को पत्र लिखिए.
Answers
सुधा चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक : 12.4.15
प्रिय लता,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगी। कल हमारे विद्यालय में बाल मेला आयोजित करा गया था। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विद्यालय पहुँच गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को मेले के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयीं।
सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टाल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया।
उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर अपने विद्यालय की सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। ये सब खाकर बड़ा आनंद आया।
अगर तुम भी साथ में होती तो दुगुना मज़ा आता।
प्यार सहित
तुम्हारी बहन
सुधाAnswer:
Thanks for the letter , thank you so much