Hindi, asked by studenttalent6, 3 months ago

अपने विद्यालय में आयोजित भोजनालय समिति बैठक पर एक प्रतिवेदन लगभग 100 शब्दों में लिखिए।​
answer me fast....

Answers

Answered by bhatiamona
6

अपने विद्यालय में आयोजित भोजनालय समिति बैठक पर एक प्रतिवेदन लगभग 100 शब्दों में लिखिए।​

राजकीय कन्या विद्यालय शिमला में सोमवार 23-03-2021 को भोजनालय समिति बैठक का आयोजन किया था | भोजनालय समिति बैठक में विद्यालय के भोजनालय के मुख्य अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक सम्मिलित थे |

भोजनालय समिति बैठक में विद्यालय में बनाए जाने वाले भोजन के बारे सब ने अपने विचार रखे | विद्यालय में बच्चों को पोष्टिक वह शुद्ध आधार मिले इस पर चर्चा की गई थी | बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए , पोष्टिक भोजन की सूचि बनाई थी |

बच्चों को बनाए जाने खाने में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए | प्रतिदिन शुद्द खाना बनाया जाए | इर प्रकार भोजनालय समिति बैठक में नियम बनाए गए |

प्रतिवेद ,

किरण शर्मा |

Similar questions