Hindi, asked by rajnisrivastava1374, 3 months ago

अपने विद्यालय में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी पर एक प्रतिवेदन लिखिए।
100 वर्ल्ड में इंपोर्टेंट फॉर मी​

Answers

Answered by bhoiteankita044
2

१६ दिसंबर २०२१ खतौली गांव भैंसी के प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को याद करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-2 से लेकर कक्षा-5 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार और भारत पेट्रोलियम से अरविंद रहे। प्रदर्शनी में ज्वालामुखी, मिराज का अटैक, वाटर कूलर, अलार्म, ऊष्मा का प्रसार, अग्निशमन यत्र, जल चक्र, श्वसन, घुलनसील-अघुलनशील, दिन रात कैसे, आरओ का पीने का पानी, योग्य है या नहीं, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बबल मशीन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वायु स्थान घेरती है, जलने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है आदि का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का आयोजन रीना सिंह ने किया। एबीआरसी पूनम, प्रधानाध्यापक रश्मि धीमान, सहायक अध्यापक शिल्पा, अंशु, स्नेहलता, अनिल कुमार, संगीता देवी का सहयोग रहा। प्रदर्शनी में कक्षा-5 की खुशी को प्रथम, सलोनी व वीशू को द्वितीय स्थान तथा निशा को तृतीय स्थान मिला। भारत पेट्रोलियम के द्वारा शीघ्र ही विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जाएगा।

Similar questions