Hindi, asked by sahim1626, 1 year ago

अपने विद्यालय में आयोजित 'स्वच्छता अभियान' का वृत्तांत लिखो । वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख आवश्यक है।

please give me answer please please please please please please please​

Answers

Answered by modi7260
67

Explanation:

स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की साफ-सफाई के साथ ही आसपास के गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का संदेश दिया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्वच्छता जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए ग्रामीणों को संदेश दिया कि अगर स्वच्छता रहेगी तो बीमारियों से बचाव होगा। अकारण ही बच्चे बीमारियों का शिकार नहीं बन सकेंगे। बच्चों को गंदगी से दूर रखने के लिए सभी को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के कार्य में जुट जाये।विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बंटकर स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्यालय मैदान में सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की खिड़कियों व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला से लेकर मेस तक सफाई करके छात्रावास को भी साफ किया। इस मौके पर गंदगी को कूड़ेदान में डालने की शपथ ली। बच्चों के साथ सफाई कर्मियों ने शौचालय और स्नान गृह को साफ किया। शिक्षकों ने भी झाड़ू उठाकर सफाई कार्य किया।

विद्यालय प्राचार्य मुहर सिंह ने नालियों की फावड़े से सफाई की। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छ रहकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

Answered by piyushkumarpk428
22

Answer:hamare vidyalay me safai abhiyan chalaya gya jo ki hamare vidyalay ke vidyarthiyo aur sikshako ke dwara chalaya gya jiske dwara gram ke logo ko safai ka mahatva bataya gaya aur safai na rahne par uske hani ko v bataya jisse logo me jagriti aayi aur we safai ko lekar jagruk ho gaye.

Explanation:

Similar questions