अपने विद्यालय में आयोजित 'स्वच्छता अभियान' का वृत्तांत लिखो ।
please give me answer please please please please please please please
Answers
साफ-सफाई का मतलब यह नहीं होता है कि आपने एक दिन सफाई कर दी और फिर महीनों तक सफाई नहीं की इसका मतलब यह होता है कि हमें नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए.
वर्तमान समय में साफ सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल साफ-सफाई नहीं रहने की वजह से बहुत सी ऐसी बीमारियां फैल रही है जिनका इलाज संभव नहीं है.
बीमारियों से बचने के लिए हमें स्वच्छता को अपनाना होगा. हम विद्यार्थी हैं इसलिए याद आते समय हम स्कूल में ही रहते हैं इसलिए हम जिस स्कूल में जाते हैं वह साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है.
हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं होने के कारण आए दिन कई गंभीर एलर्जी इंसान और जानवरों को हो रही है.
विद्यालय में साफ सफाई के लिए कर्मचारी होते हैं लेकिन अगर हम विद्यार्थी भी स्वच्छता के प्रति अगर सचेत हो जाएं तो विद्यालय में जरा भी गंदगी नहीं फैलेगी.
हमें हमेशा फटे हुए कागज और अन्य कूड़ा करकट हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे हमारे और हमारे मित्रों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
हमें सदैव हमारे विद्यालय को साफ सुथरा रखना चाहिए
स्कूलों में साफ सफाई को बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 25 सितंबर 2014 में स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान उद्घाटन किया था. इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में साफ सफाई अनिवार्य कर दी गई थी.
विद्यालय में साफ सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे देश के भविष्य विद्यार्थी रोज स्कूल में जाते हैं और लगभग अपना पूरा दिन वही बिताते है अगर विद्यालय की साफ सुथरा नहीं होगा तो विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती है.
विद्यालय में प्रत्येक वर्ष रंग-रोगन होना चाहिए जिससे विद्यालय की दीवारें खराब नहीं होंगी और उनमें काई भी नहीं जमेगी. जिससे बीमारियों वाले बैक्टीरिया उत्पन्न होने की संभावना खत्म हो जाएगी.
देवरिया : स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी कमर कस ली है। जनपद के विद्यालयों में स्वच्छता अभियान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को निर्देश जारी कर दिया। इसके तहत न सिर्फ स्कूलों में सफाई एवं स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, बल्कि प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों से स्वच्छता के संबंध में वार्ता भी कराई जाएगी। स्कूलों में यह अभियान 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ विद्यालय' के नाम से चलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनोद कुमार राय ने जनपद के समस्त राजकीय हाईस्कूल, इंटर कालेज, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को इस अभियान को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। अभियान को लेकर बनाई गई कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए जिविनि ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में प्रत्येक दिन प्रार्थना स्थल पर बच्चों द्वारा स्वच्छता के संबंध में वार्ता कराई जाएगी। इसमें विशेष कर महात्मा गांधी के सफाई एवं स्वच्छता संबंधी विचारों को प्रमुखता दी जाएगी। विद्यालय के कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, रसोई, शौचालय एवं पेयजल स्थान के साथ-साथ पूरे विद्यालय प्रांगण की सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इसके अलावा विद्यालय में सफाई एवं स्वच्छता विषय पर निबंध, वाद-विवाद, रोल प्ले एवं चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि जिनमें स्वच्छता संबंधी अच्छे संदेश हो से संबंधित गतिविधियां आयोजित कराई जाय, ताकि स्वच्छता को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा सके।
------------------------