Hindi, asked by akkguptaagrahri, 6 months ago

अपने विद्यालय में हुए बाल दिवस पर प्रतिवेदन रिपोर्ट​

Answers

Answered by AtulSen
30

Answer:

Explanation:हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ भारत में बाल दिवस को मनाया जाता है। इसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल और कॉलेजों में पूरे जूनून और उत्सुकता के साथ मनाया जाता है। इसमें बच्चों द्वारा ढ़ेर सारे कार्यक्रम और क्रियाकलाप में भाग लिया जाता है। स्कूल की इमारत को अलग-अलग रंगों, गुब्बारों और दूसरे सजावटी वस्तुओं से सजाया जाता है। बाल दिवस 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है क्योंकि वो बच्चों से बहुत प्यार करते थे। देश के लिये चाचा नेहरु के महान कार्यों को याद करने के लिये नृत्य, गीत, कविता पाठ हिन्दी अथवा अंग्रेजी में, तथा भाषण आदि क्रियाकलापों में बच्चे भाग लेते है।

जैसा कि हम सभी जानते है कि बच्चे देश उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्हें ढेर सारे प्यार और लगाव के साथ अच्छे से बढ़ावा और बर्ताव करना चाहिये। बच्चों के संदर्भ में इस प्रकार के जरूर को पूरा करने के लिये हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे भारत भर में बाल दिवस को मनाया जाता है। पंडित नेहरु को आदर और सम्मान देने के लिये इसे मनाया जाता है। वो भारत के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ बच्चों के सच्चे साथी भी थे। उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था और वो हमेशा उन्हें दिल के पास रखते थे। सामान्यतः: बच्चों के द्वारा उन्हें चाचा नेहरु कहा जाता था।

Please make me BRAINLEIST

Answered by bhatiamona
1

अपने विद्यालय में हुए बाल दिवस पर प्रतिवेदन रिपोर्ट​।

अपने विद्यालय में हुए बाल दिवस पर प्रतिवेदन रिपोर्ट इस प्रकार है। पिछले दिनों 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में हमारे विद्यालय में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल दिवस के दिन छोटे से बाल मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर बाजार जैसा अनुभव लिया। बाद में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कुछ बच्चों ने कविताएं पढ़ी तो कुछ बच्चों ने कुछ छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कुछ छात्रों ने बाल दिवस पर स्पीच दी।

अंत में प्रधानाचार्य ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए अपना भाषण दिया। उन्होंने बताया कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था और वह बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से मशहूर थे। इसी कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस का रूप दे दिया गया। प्रधानाचार्य के भाषण के बाद हल्के-फुल्के उल्टा-जलपान का कार्यक्रम हुआ और कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी गई।

#SPJ2

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/31748595

हिंदी दिवस मनाने के लिए आयोजित की गई सभा का प्रतिवेदन।

http://brainly.in/question/50608214

महिलाओं पर होने वाले घरेलू उत्पीड़न से संबंधित जाँच समिति का प्रतिवेदन लिखिए।​

Similar questions