Hindi, asked by ayushsingh02968, 3 months ago

अपने विद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र
लिखिए?​

Answers

Answered by shubhshubhi2020
12

Answer:

56, कमला नगर,

जयपुर।

दिनांक …

प्रिय मित्र सेवानंद,

सप्रेम नमस्ते।

कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। मैं तुम्हारे पिछले पत्र का उत्तर न दे सका, इसके लिए क्षमा करना। वास्तव में मैं अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव के प्रबंध में व्यस्त था। उस समारोह के बारे में मैं तुम्हें कुछ बताना चाहता हूँ। यह समारोह 21 फरवरी को संपन्न हुआ था।

वार्षिकोत्सव वाले दिन पूरे स्कूल को सजाया गया था। स्कूल के प्रांगण में एक विशाल मंडप बनाया गया था। वहाँ एक मंच भी बनाया गया, जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुए थे।

शाम के ठीक 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ। इसमें समूह ज्ञान, कव्वाली, नाटक आदि का प्रदर्शन किया गया था। लगभग 5:30 बजे पुरस्कार वितरण किए गए। मुख्य अतिथि ने सब विजेताओं को पुरस्कार दिए। इसके पश्चात् अध्यक्षीय भाषण हुआ। फिर राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हो गया।

आशा है, तुम्हें यह सब पढ़कर इस वार्षिक उत्सव का आनंद अवश्य आएगा।

तुम्हारा मित्र,

विवेक कुमार

Similar questions