Hindi, asked by indranighorui1986, 2 months ago

अपने विद्यालय में हुए वार्षिक उत्सव का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखए।
Hindi Letter

Answers

Answered by ranjuchoudhary561
8

Answer:

प्रिय मित्र मनीष

कैसे हो,आशा करता हूं कि ईश्वर के कृपा से तुम आनंद मय होंगे। पिछले महीने विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ था। क्योंकि तुम उस अवधि में अवकाश पर थे और अपने गांव गए थे। तुम विद्यालय के वार्षिकोत्सव को देखने से वंचित रह गए थे। इस बार का विद्यालय का वार्षिकोत्सव बहुत ही रंगा रंग रहा। वार्षिक उत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात बालिकाओं का ग्रुप डांस भी हुआ। उसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा नशा उन्मूलन पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।जिसे सभी लोगों ने काफी पसंद किया। कार्यक्रम के अंत में पंजाबी ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया और उसके पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक उत्सव के समापन की घोषणा की गई। इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय में पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा में टापर छात्रों को भी बुला कर सम्मानित किया गया।

आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ आनंद से होगे और आगे वार्षिक उत्सव में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाओगे।शेष बातें तुम्हारे आने के बाद होगी। अपना ख्याल रखना और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना।घर में तुम्हारे माता-पिता को मेरी ओर से प्रणाम कहना।

धन्यवाद

तुम्हारा अभिन्न मित्र

संजय

दिनांक- 26 सितंबर 2020

hope it hepls you

Answered by Anonymous
2

FF

Kaise ho ?

Good Afternoon*-*

Similar questions