अपने विद्यालय में हुई संगीत समारोह पर टिप्पणी करते हुए माँ को पत्र लिखिए- अथवा विद्यालयों में योग-शिक्षा का महत्व बताते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
Answers
विद्यालयों में योग शिक्षा का महत्व बताते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र
सेवा में,
श्रीमान संपादक,
नया भारत टाइम्स ,
शिमला (हिमाचल प्रदेश)|
माननीय संपादक महोदय ,
हम सभी योग के महत्व को जानते हैं। आज विश्व में योग का जो डंका बज रहा है, उससे योग के महत्व का पता चलता है। हम भारतीयों ने अपनी इस प्राचीन विद्या का महत्व देर से समझना शुरू किया, जब विदेशों में इसको महत्व मिलना शुरु हुआ। आज आवश्यकता है कि हम योग को अधिक से अधिक अपनाएं। हमारे देश के सभी विद्यालय में योग शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए।
योग किसी धर्म से ना जुड़ा होकर सीधे मानव के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए हर धर्म, जाति के लोगों को हमारे भारत की प्राचीन विद्या को अपनाना चाहिए। हर विद्यालय में योग शिक्षा अनिवार्य रहेगी तो विद्यार्थी बचपन से ही योग के प्रति रुचि जगा सकेंगे और उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आशा है हमारे देश में केंद्र की सरकार और राज्यों की सरकारें इस विषय में उचित कदम उठाएंगी ताकि हमारा पूरा देश योग का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना सकें।
धन्यवाद,
एक पाठक
धर्मेश जैन
शिमला|
Read more
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने शहर की बसों की बिगड़ती हालत और कुव्यवस्था पर पत्र लिखिए|
https://brainly.in/question/12378344
विद्यालयों में योग-शिक्षा का महत्व बताते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र ऐसे लिखें
दैनिक भास्कर,
पटना
22 फरवरी, 2020
विषय: विद्यालयों में योग शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए पत्र
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं बिहार का निवासी हूं और मैं बिहार के विद्यालयों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के पक्ष में हूं।
हर शोध यह बता रहे हैं कि हमारे लिए योग बहुत ही लाभदायक है। यह ना केवल हमें स्वस्थ्य रखता है बल्कि बीमारियों से लडने की क्षमता भी बढ़ाता है। अगर बचपन से ही बच्चों में योग के लिए जागरूकता फैलाई जाए तो ये उनके लिए बेहतर होगा।
अतः मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से बिहार सरकार तथा सभी विद्यालयों से अपील करना चाहता हूं कि वो अपने विद्यालयों में योग शिक्षा अनिवार्य करें।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
पटना