Hindi, asked by pratibhajpyv, 11 months ago

अपने विद्यालय में होने वाली अनेक गतिविधियों का वर्णन करते हुए पिता जी को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

पत्र लेखन दो व्यक्तियों के बीच संवाद स्थापित करने का एक साधन है। प्राचीन समय में भी इसका प्रचलन रहा है। आज भी है, परंतु प्रारूप में परिवर्तन आ गया है।

सूचना-क्रांति के इस युग में मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट आदि के प्रचलन से पत्र-लेखन में कमी आई है, फिर भी पत्रों का अपना विशेष महत्त्व है और रहेगा।

अन्य कलाओं की तरह ही पत्र-लेखन भी एक कला है। पत्र पढ़ने से लिखने वाले की एक छवि हमारे सामने उभरती है। कहा गया है कि धनुष से निकला तीर और पत्री में लिखा शब्द वापस नहीं आता है, इसलिए पत्र-लेखन करते समय सजग रहकर मर्यादित शब्दों का ही प्रयोग करना चाहिए।

अच्छे पत्र की विशेषताएँ-एक अच्छे पत्र में निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं-

Answered by krishna210398
1

Answer:

Explanation:

दिनांक: __________

__________ ,

__________ (पिता जी का पता)

आदरणीय पिता जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आगे समाचार यह है कि मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें।

हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है। सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं। कई बार हमारे शिक्षक हमारी अतिरिक्त कक्षाएं भी लेते हैं।

खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है। बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं। आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि मैं हमारे विद्यालय की _________ (जैसे क्रिकेट, कबड्डी) टीम का कप्तान हूं और हमारे विद्यालय ने अभी अंतरराज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है।

आप सब कैसे हैं। पत्र लिख कर सूचित करना।

अपने विद्यालय का वर्णन करते हुए पिताजी को पत्र – Apne Vidyalaya ka Varnan Karte Hue Pitaji Ko Patra

August 29, 2019Informal LettersComments: 0

दिनांक: __________

__________ ,

__________ (पिता जी का पता)

आदरणीय पिता जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आगे समाचार यह है कि मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आप इस बात की बिल्कुल भी चिन्ता न करें।

हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है। सारे अध्यापक बहुत अच्छी तरह पढ़ाते हैं। कई बार हमारे शिक्षक हमारी अतिरिक्त कक्षाएं भी लेते हैं।

खेल-कूद का भी यहां बहुत अच्छा इंतजाम है। बड़े अच्छे मैदान हैं जहां हम आउटडोर और इंडोर खेल भी खेल सकते हैं। आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि मैं हमारे विद्यालय की _________ (जैसे क्रिकेट, कबड्डी) टीम का कप्तान हूं और हमारे विद्यालय ने अभी अंतरराज्यीय प्रतियोगिता भी जीती है।

आप सब कैसे हैं। पत्र लिख कर सूचित करना।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

_________ (अपना नाम)

अपने विद्यालय में होने वाली अनेक गतिविधियों का वर्णन करते हुए पिता जी को पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/7249355

आपके विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें आपने भी श्रमदान किया। आस-पास के क्षेत्रों की खूब सफाई की गई तथा लोगों को सफाई के महत्त्व के बारे में बताया गया। इन सभी गतिविधियों का वर्णन करते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।​

https://brainly.in/question/30865626

#SPJ2

Similar questions
Math, 11 months ago