अपने विद्यालय में खेल के मैदान में खेल सामी का उचित प्रबंध करते हुए हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
3
Answer:
सेवा में,
खेल शिक्षक महोदय,
‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर
विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन
महोदय
सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।
अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।
Similar questions