अपने विद्यालय में खेलों के सामान की समुचित व्यस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखे
Answers
Answered by
5
Answer:
PLS MARK ME BRAINLIEST
Explanation:
दि. 23 मै 2020|
सेवा में,
श्री मान प्रधानचार्य जी,
राधा पब्लिक विद्यालय,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली - 110098|
विषय: विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र|
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय में खेल के मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
जिस वजह से विद्यार्थियों के बीच अक्सर खेल खेलते समय लड़ाई हो जाती है । अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था (जैसे- जैसे बेड- मिंटन, वॉली-बॉल, फुट-बॉल खेलने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग कोर्ट की व्यवस्था कर) की जाये।
आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र,
शुभम (विद्यार्थी प्रतिनिधी)
राधा पब्लिक विद्यालय,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली - 110098|
Similar questions