Hindi, asked by ashishguriya, 7 months ago

अपने विद्यालय में खेल संबंधित कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्राचार्य को पत्र लिखें ​

Answers

Answered by shipraagarwal11
2

Answer:

परीक्षा भवन

क ख ग नगर ।

दिनांक 2 अगस्त 2016

सेवा मे ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

च छ ज विद्यालय

ट ठ ड नगर ।

विषय - खेल सामग्री मँगवाने हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आप के विद्यालय की 10वीं ब का छात्र हूँ । साथ ही विद्यालय का खेल सचिव भी हूँ । हमारे विद्यालय में खेल सामग्रियों का नितांत अभाव है जिससे विद्यार्थियों को अभ्यास मे मुश्किल का सामना करना पडता है ।अगले माह से अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताएँ भी प्रारंभ होने वाली हैं ।

अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय मे आवश्यक खेल सामग्री अतिशीघ्र मँगवाने का कष्ट करें। इससे न केवल हमारा विद्यालय जीत हासिल करेगा अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन होगा ।

सधन्यवाद ।

भववदीय

क्ष त्र ज्ञ ।

Explanation:

plz mark me brainlist and thanks my answer

Answered by kumaraman072003
2

सेवा में,

खेल शिक्षक महोदय,

‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर

विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।

अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।

Similar questions