Hindi, asked by riteshkumar714256245, 9 hours ago

अपने विद्यालय मे खेल, संबधी असुविधामा
का उल्लेख करते हुए खेल-सामनी मंगनाने
के लिए प्रधानाचार्य का प्रार्थना पत्र लिख्यि​

Answers

Answered by upasanabhaisora199
0

Explanation:

सेवा मे

प्रधानाचार्य महोदय

बी एल आई सी आई सी आई पिथौरागढ़

विषय -विद्यालय में खेलों की सुविधा बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि हमारे विद्यालय में इस समय केवल बस बास्केटबॉल की सुविधा उपलब्ध है जबकि हमारे विद्यालय ने विगत वर्षों में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रदान किए हैं वर्तमान में बैडमिंटन के अभ्यास से ना तो अच्छा नेट उपलब्ध है और नई सेंट्रल को ऑपरेटिव हॉस्पिटल कॉक्स बाजार से खरीद के लानी पड़ती है जबकि दो-तीन दिन के अभ्यास में बहुत दूर जाती है वह निर्धन खिलाड़ी खर्च को वहन करने में असमर्थ है जिस कारण उन्होंने विद्यालय में अभ्यास करना छोड़ दिया है यही स्थिति टेबल टेनिस की टेबल की है मैं चर्चा अवस्था में है जिस पर अभ्यास करना मुश्किल है वॉलीबॉल और फुटबॉल तो विगत 2 वर्षों से विद्यालय में खरीदी ही नहीं गई इन सब बातों का परिणाम यह है कि कभी शिखर पर रहने वाले हमारे स्कूल का कहीं नामोनिशान ही नहीं है ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि विद्यालय में खेल सुविधाएं और आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करा करें हम खिलाड़ी छात्रों का उत्साहवर्धन और उपकृत करें हम आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि यदि विद्यालय में आवश्यक खेल सुविधाओं की व्यवस्था हो जाती है तो हम विद्यालय को खेल के क्षेत्र में फिर से शिखर पर पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे ।

धन्यवाद

दिनांक -13.05.2021

हम हैं

बैडमिंटन टेबल टेनिस और फुटबॉल। के खिलाड़ी

Similar questions