Hindi, asked by Sharanyashetty, 2 months ago

अपने विद्यालय में मनाए गए दिवाली महोत्सव पर वृत्तांत लेखन लिखिए​

Answers

Answered by franktheruler
3

अपने विद्यालय में मनाए गए दिवाली महोत्सव पर वृत्तांत लेखन निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • पहले सत्र की परीक्षाओं के लिए बहुत मेहनत करने के बाद हमारी दिवाली की छुट्टियां आरंभ हुई।
  • परिश्रम करने के बाद बहुत सुकून मिलता है । दिवाली का उत्सव भी इसी प्रकार सुकून का अहसास दिलाता है।
  • विद्यालय के अंतिम दिन में हमारे विद्यालय में दिवाली का उत्सव मनाया जाता है, दिवाली पार्टी रखी जाती है।
  • दिवाली पार्टी से एक दिन पहले हमने सारे विद्यालय की सफाई की। उसके बाद पूरे विद्यालय को सजाया। रंग बिरंगी पताकाएँ लगायी । पूरे विद्यालय को प्रकाशित किया।
  • पार्टी वाले दिन सभी छात्र नए नए वस्त्र पहनकर आए । एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। शिक्षक गण भी नए कपड़े पहनकर आए, उन्होंने सभी छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
  • प्रधानाचार्य जी ने दिवाली के उत्सव पर छोटा सा भाषण दिया । हमें दिवाली के दिन पटाखे न जलाने की हिदायत दी गई क्योंकि पटाखे जलाने से प्रदूषण फैलता है व बीमारियां फैलती है।
  • प्रधानाचार्य जी के भाषण के बाद हम सभी ने मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने गाने गाये, मैंने भी एक नाटक में भाग लिया था।
  • मनोरंजन के मर्यक्रम के बाद हमें खाने ये लिए स्नैक्स दिए गए, कोल्ड ड्रिंक दी गई , चॉकलेट्स भी बांटे गए।
  • हम खुशी खुशी घर वापस आए।

#SPJ1

Similar questions