अपने विद्यालय में मनाए गए 'वाचन प्रेरणा
दिवस' का वृत्तांत लगभग ६० से ८०
शब्दों में लिखिए।
Answers
अपने विद्यालय में मनाए गए 'वाचन प्रेरणा दिवस' का वृत्तांत
15 जनवरी 2022 को शिमला पब्लिक स्कूल में वाचन प्रेरणा दिन समारोह का आयोजन किया गया था | डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जन्मदिन ” वाचन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है |
समारोह का आयोजन स्कूल के हॉल के अंदर किया गया था | वाचन प्रेरणा दिन समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध राकेश कुमार थे।
इस आयोजन में हमारे स्कूल वाचन प्रेरणा विभाग से कुछ लोगों को बुलाया था , जिन्होंने ने हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है | स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने भी अंत में भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी | सब ने बहुत कुछ सिखा और आनन्द लिया |
Answer:
This answer is correct and he very useful to everyone
THANK YOU