Hindi, asked by someyathapa2104, 4 months ago

अपने विद्यालय में मनाए गए विश्वरत्न आधा जागरूकता दिवस का वृतांत लेखन कीजिए इन हिंदी ​

Answers

Answered by soham315
3

Answer:

विश्व रक्तदान जागरण दिन

दि. १५ जून, २०२०: ______ स्कूल, नागोठना में १४ जून को सुबह ठीक 10:00 बजे विश्व रक्तदान जागरण दिवस का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रसिद्ध डॉ श्री. ________ जी उपस्थित थे। विद्यालय के विद्यार्थी कुमार ____ पुष्पगुच्छ देकर अतिथि महोदय जी का स्वागत किया। अतिथि महोदय जीने विश्व रक्तदान जागरण दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को संपन्न संबोधित करते हुए कहा,''14 जून के दिन संपूर्ण विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश है कि ज्यादातर लोगों ने रक्तदान करना चाहिए।'' विद्यार्थियों ने रक्तदान की महत्वता पर नाटिका प्रस्तुत की। अतः में विद्यालय के प्राचार्य जी ने इस दिन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रकार सुबह 1:00 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।

Similar questions
Math, 2 months ago