Hindi, asked by keahavjha6433, 10 months ago

अपने विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए प्राचार्य के पास आवेदन पत्र

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : खेलकूद प्रतियोगिता कराने के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हम सब छात्रों ने कई महीनों से किसी खेल में सम्मिलित नहीं हुए हैं दरअसल विद्यालय में किसी प्रकार का खेल कराया ही नहीं जाता । हम सब स्कूल में बहुत बोर फील करते हैं । हम सब पूरी तरह ऊब चुके हैं । हर साल विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता होता था । लेकिन इस बार वह भी नहीं हो रहा है ।

अतः आप से नर्म निवेदन है कि कृपया विद्यालय में एक व्हाट्सएप खेलकूद प्रतियोगिता कराएं । जिससे हम लोग तरोताजा महसूस कर सकते हैं ।

आपका विश्वासी छात्र

राहुल

वर्ग : ८

क्रमांक : ३

खंड : अ

Answered by 165
2

Answer:

खेल कि सुविधाएं बढ़ने हेतू खेल शिक्षक को आवेदन पत्र I

सेवा में  

श्रीमान खेल शिक्षक जी,

राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,  

शिमला I

विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र-

महोदय,  

सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I

मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I

पाठशाला में खेल सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में मेरा निवेदन है कि खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I

मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I

धन्यवाद I  

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम ...............

कक्षा   ..........

अनुक्रमांक .........

दिनांक ............  

Similar questions