Hindi, asked by shwetesh4564, 1 year ago

अपने विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर जिलाधिकारी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए एक निवेदन पत्र तैयार कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
8

सेवा में ,

जिलाधिकारी कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

शिमला  171001, हिमाचल प्रदेश |

विषय: अपने विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर जिलाधिकारी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए एक निवेदन पत्र

मान्यवर,  

                 सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला का छात्र हूँ | हमारे स्कूल D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में वार्षिकोत्सव  का समारोह आयोजन 3-05-2018 किया जा रहा है |

वार्षिकोत्सव में आकर हमें आगे बढ़ने की प्रेणना दें और हमारा उत्साह बढाएं | मैं आपको अपने स्कूल की तरफ़ से  वार्षिकोत्सव में  मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करना चाहता हूँ| आपसे निवेदन है की आप अपना कीमती समय निकाल कर हमारे वार्षिकोत्सव में पधारे  और हमारा उत्साह और मनोबल  हमारी मेहनत को  प्रोत्साहित करें | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

भवदीय,  

रितेश शर्मा |

Answered by abheypratapsinghrana
1

Answer:

निम्नलिखित में से किसी एक पर 30 से 40 शब्दों का संदेश तैयार कीजिए :

अपने स्कूल के वार्षिक समारोह में आमंत्रित करने के लिए अभिभावकों के लिए संदेश पत्र तैयार कीजिए।

Similar questions