Hindi, asked by shwetesh4564, 10 months ago

अपने विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर जिलाधिकारी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए एक निवेदन पत्र तैयार कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
8

सेवा में ,

जिलाधिकारी कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

शिमला  171001, हिमाचल प्रदेश |

विषय: अपने विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर जिलाधिकारी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करने के लिए एक निवेदन पत्र

मान्यवर,  

                 सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला का छात्र हूँ | हमारे स्कूल D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में वार्षिकोत्सव  का समारोह आयोजन 3-05-2018 किया जा रहा है |

वार्षिकोत्सव में आकर हमें आगे बढ़ने की प्रेणना दें और हमारा उत्साह बढाएं | मैं आपको अपने स्कूल की तरफ़ से  वार्षिकोत्सव में  मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित करना चाहता हूँ| आपसे निवेदन है की आप अपना कीमती समय निकाल कर हमारे वार्षिकोत्सव में पधारे  और हमारा उत्साह और मनोबल  हमारी मेहनत को  प्रोत्साहित करें | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

भवदीय,  

रितेश शर्मा |

Answered by abheypratapsinghrana
1

Answer:

निम्नलिखित में से किसी एक पर 30 से 40 शब्दों का संदेश तैयार कीजिए :

अपने स्कूल के वार्षिक समारोह में आमंत्रित करने के लिए अभिभावकों के लिए संदेश पत्र तैयार कीजिए।

Similar questions