Hindi, asked by rashmirhs7689, 11 months ago

अपने विद्यालय परिसर में दो अतिरिक्त शौचालय बनाने जाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : विद्यालय परिसर में दो अतिरिक्त शौचालय बनवाने के संबंध में ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का एक छात्र हूं । दरअसल हमारे विद्यालय में एक ही शौचालय था जो कि यह पूरी तरह टूट फूट चुकी है । और वहां तक पानी भी नहीं पहुंचता । जय सभी छात्रों को शौचालय जाने में परेशानी होती है । शौचालय संबंधित परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इसलिए मैं और मेरे अन्य सहपाठी जन आप से यह अनुरोध करते हैं कि हमारे इस विद्यालय परिसर में दो अतिरिक्त शौचालय बनाने का निवेदन स्वीकार करें ।

अतः आप से नर्म निवेदन है कि हमारे इस पत्र को स्वीकृत कर इस पर विचार करें ।

आपका विश्वासी छात्र

अनुज गर्ग

वर्ग : ०९

क्रमांक : ०१

खंड : ( अ )

Answered by sandhyasanjaypandey
16

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

_________ (विद्यालय का नाम) विद्यालय ,

_________ (विद्यालय का पता )।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि हम कक्षा ______ (कक्षा) के छात्र हैं और आप का ध्यान विद्यालय में शौचालय की आवश्यकता की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं को शौचालय न होने की वजह से बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जब भी किसी को आवश्यकता महसूस होती है तो वह इधर-उधर भागता है।

आजकल स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है जिसके चलते खुले में जाना वर्जित है और जाना भी नहीं चाहिए। आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप हमारी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था अवश्य करेंगे।

धन्यवाद।

आपके आज्ञाकारी शिष्य,

__________ (आपका नाम)

Explanation:

Hope it helps ☺️

Similar questions