Hindi, asked by shreyasraina2009, 8 months ago

अपनेविद्यािय र्मेंखेि सार्मग्री का उचचत प्रबंध करने हेतु
प्रधानाचायय को
पत्र लिखखए
pls telll the correct one only

Answers

Answered by shripsmpublicschool
2

Answer:

अगर खेल सामग्री का प्रबंध हेतु पत्र कहा है तो इसका उत्तर नीचे है।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

....................विदयालय

मंगोलपुरी दिल्ली।

विषय-खेल संबंधी असुविधाओं के संबंध में।

महोदय

मैं आपके विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान इस विद्यालय में खेल संबंधी कमियों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।

श्रीमान, बरसात के बाद हमारे विद्यालय के खेल का मैदान जगह-जगह के कारण मच्छर एवं अन्य कीट-पतंगों की भरमार हो गई है जिससे वहाँ खेला नहीं जा सकता है। इसके अलावा यहाँ खेल के सामानों की घोर कमी है। इससे खेल-पीरियड में हमें माँगने पर सामान नहीं मिल पाता है। जो सामान मिलते हैं वे दयनीय स्थिति में होते हैं। इससे हम छात्र खेलने से वंचित रह जाते हैं और हम चाहकर भी खेल प्रतियोगिताओं में कोई पदक नहीं ला पाते हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि खेलों का नया सामान मँगवाने के अलावा खेल के मैदान की दशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें।

धन्यवाद

भवदीय

नाम............

कक्षा

अनुक्रमांक

दिनांक

Similar questions