Hindi, asked by santoshmehra95608537, 10 months ago

अपने विदला
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को school me

अतिरिक्त कक्षा बनाने हेतु पत्र​

Answers

Answered by shikharpandit86
1

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य

कृषक इण्टर काॅलेज

सैदपुर (गाजीपुर)।

विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र

श्रीमान जी,

आदर के साथ सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय अंग्रेजी विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूॅ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकता।

इसलिए मेरी प्रार्थना है कि मुझे अंग्रेजी विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें।

मैं आपका बहुत आभारी रहूॅगा।

आपका आज्ञाकारी,

अक्षत जैन

Answered by sammartin
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

(write ure school name)

(write the address of ure school)

विषय: अतिरिक्त कक्षा हेतु आवेदन-पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैंने प्रथम त्रैमासिक परीक्षा में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं सिवाय गणित विषय के। मैं इस विषय में कमजोर हूँ। मैं बिना अतिरिक्त कक्षा अध्ययन के बिना हाई स्कूल परीक्षा में पास नहीं हो सकता इसलिए मैरा प्रार्थना है कि मुझे गणित विषय में अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था उचित कोर्स के साथ कराने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(write ure name)

Similar questions