Hindi, asked by killer300, 9 months ago

अपने विधालय कि ओर से ऐतिहासिक भ्रमण पर जाने की अनुमति नांगने के लिए पापा को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
125

नवोदय विद्यालय

नवोदय विद्यालयदादरी

नवोदय विद्यालयदादरीदिनांक : 5-6-2021

 \:

आदरणीय पिता जी,

सादर चरण स्पर्श

 \:

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता की आशा करता हूं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पिछले महीने मेरे विद्यालय में एक सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें यह निर्धारित किया गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए ऐतिहासिक इमारतों का, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए विद्यालय की तरफ से कुछ चुने हुए बच्चों के दल बनाए गए हैं और मैं भी एक दल का सदस्य हूं। हमारे दल का रणथंभौर जाना तय हुआ है। रणथंभौर का किला दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 13 किमी दूर स्थित है और यह रन और थम नाम की पहाड़ियों के बीच स्थित है। 12वीं शताब्दी से यह अस्तित्व में है। यहां पर रणथंबोर नेशनल पार्क स्थित है। यहां की इतिहासऔर संस्कृति की जानकारी ईकट्ठा करना ही इस शैक्षणिक टूर का उद्देश्य है।

 \:

आपको तो पता ही है कि मुझे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है इसलिए इस भ्रमण पर जाने की अनुमति आप अवश्य दें देंगे।

 \:

भ्रमण से लौट आने पर मैं अवश्य आपसे मिलने आऊंगा। आपकी अनुमति की आशा में।

 \:

आपका पुत्र

रमेश

Similar questions