अपने विधालय मे मनाए गए पारितोषिक वितरण समारोह का करीब पचास शबदो मे अहवाल लिखिए.
Answers
Answer:
Explanation:
जिले के कस्बों में अलग-अलग स्कूलों में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जुलाना के ब्राह्मणवास गांव में स्थित वरदे देवी कोस्मो पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ब्राह्मणवास के वरदे देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ. नरेश वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मैनेजर भारत भूषण शर्मा ने की। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, हरियाणवी, हिदी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों ने भ्रूणहत्या, नशाखोरी पर नाटक प्रस्तुत कर दूसरों को इन बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्यातिथि डॉ. नरेश वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ ज्यादा अग्रसर है और वे अपने मार्ग से भटकते जा रहे है। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य डॉ. अशोक गुप्ता, भारत भूषण शर्मा आदि मौजूद थे।सफीदों के अलग-अलग स्कूलों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हुआ। किडस वैली स्कूल में वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता गौरव देशवाल व प्रियंका देशवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की छात्रा गरिमा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया। गरिमा ने समाज में बेटियों के महत्व को देखते हुए भ्रूणहत्या पर रोक लगाने की माग को उठाया।हाट रोड स्थित पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक नरेश सिंह बराड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक नरेश सिंह बराड़ ने बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, मैथ क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। स्कूल प्राचार्या उषा बराड़ आदि भी इस मौके पर मौजूद थे
brainlist pleasee
1 August rojeena samvardhan Vidyalay varshik paritoshik Vitran Sampanna shirur