Hindi, asked by Agro, 7 months ago

अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर ई लर्निंग पर 200 शब्दों में लेख लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
3

अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर ई लर्निंग पर 200 शब्दों में लेख लिखिए​

अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर ई लर्निंग का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है| मेरा अनुभव यह कहता है कि ई लर्निंग का सही से इस्तेमाल करें तो यह हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचता है|  

मेरा अनुभव यह रहा है कि मैंने इंटरनेट की सहायता से घर की सजावट का समान बनाना सिखा जो हाथों के द्वारा बनाया जाता है , जैसे घर की डेकोरेशन करना , फूलदान , चित्रकारी करना | उसके बाद मैंने घर में यह सब बनाना शुरू कर दिया और साथ में यु ट्यूब चैनल में अपना अकाउंट बनाया और उसके जरिए मैंने यह सामान बेचना शुरू कर दिया| धीरे-धीरे मुझे आमदनी भी आनी लगी और मेरे ग्राहक भी बनने लगे |

उसके बाद मैंने थोड़ी और महिलाओं को अपने साथ जोड़ा और उन्हें भी रोजगार  दिया और अपनी एक दुकान खोल दी | इस तरह मैंने उन महिलाओं को काम भी सिखाया और मैंने भी नई-नई चीज़ें भी सीखी |

मेरा अनुभव यह कहता है की यदि हम इंटरनेट की सहायता से अच्छी लर्निंग करें तो हम अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते है | हम घर में सिख कर ही अपने व्यापार शुरू कर सकते है| बहुत से काम हम आसानी से कर सकते है |

Similar questions