Hindi, asked by XDKHUSHIXD, 4 days ago

अपने वर्ग में एक और पंखा लगाने हेतु पत्र. Plz isss question ka answer long me chahiye mujhe plz ..it is very necessary for my S1 exam plz help me anyone

Answers

Answered by meetdchaudhari2006
1

Explanation:

please mark me as the brainliest

Attachments:
Answered by βαbγGυrl
0

Answer:

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली ।

4 जनवरी, 2015

माननीय श्री वित्त मन्त्री महोदय,

भारत सरकार

नई दिल्ली ।

विषय : देश से महँगाई समाप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र ।

मान्यवर,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान देशव्यापी महँगाई की ओर केन्द्रित करना चाहता हूँ । आज सभी आवश्यक वस्तुओं तथा अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं जो देश की मध्यम तथा निम्न वर्गीय जनता के लिए एक अभिशाप है ।

जिस प्रकार देश की सुरक्षा के लिए उसकी बाह्मा सीमाओं का ध्यान सरकार की ओर से रखा जाता है उसी प्रकार देश की आन्तरिक स्थिति को ठीक रखने के लिए देश की बढ़ती महँगाई रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए । यदि सरकार की ओर से शीघ्र ही महंगाई कम करने के प्रयास नहीं किए गए, तो देश में हाहाकार मच जाएगा ।

 

आज का युग महँगाई का युग कहलाता है । इस महँगाई से उच्च वर्ग को तो किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता, परन्तु निम्न वर्ग के लोग भूखे रहने को विवश हैं । आज दैनिक आवश्यकताएँ भी मुश्किल से पूरी हो पाती हे, फिर ऐशोआराम के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता है ।

अत: वित्तमन्त्री होने के नाते कृपया आप इस महँगाई को कुछ कम करने के प्रयास अवश्य कीजिए, आपकी अति कृपा होगी ।

सधन्यवाद ।

भवदीय

रणवीर राना

दिल्ली ।

Similar questions