Hindi, asked by rajisanil985, 1 year ago

अपने वर्ग शिक्षक की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by Priatouri
58

अपने वर्ग शिक्षक की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र इस प्रकार है:

Explanation:

55/4 डी ब्लॉक

जनकपुरी

नई दिल्ली

प्रिया मित्र

मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे । यह पत्र मैं तुम्हें अपने शिक्षक की विशेषताएं बताने के लिए लिख रहा हूं ।जब मैं घर से अपने नए विद्यालय में आया था तो मैं बहुत चिंतित था कि कहीं मेरे शिक्षक मुझे बाहर क्षेत्र से आया हुआ समझ कर ऩरंदाज़ ना कर दे। पर उनके व्यवहार और बर्ताव को ध्यान में रखते हुए मुझे उनकी कई सारी विशेषताओं के बारे में पता चला है जिन्हें मैं तुम्हारे साथ सांझा करना चाहता हूं उनकी कुछ विशेषताएं इस प्रकार है: कि वह पढ़ाते समय से छात्रों पर एक समान ध्यान देते हैं । इसी के साथ ही वे सभी को एक समान दृष्टि से भी देखते हैं और हमें मिल जुल कर रहने की सलाह देते हैं।  

वे हमें कोई भी विषय बहुत मनोरंजक तरीके से पढ़ाते हैं जिससे हमें किसी भी चीज को रट्टा मारने की आवश्यकता नहीं पड़ती अपितु हम उसे आसानी से समझ जाते हैं।

अनेकों और भी काफी सारी विशेषताएं है जिले में सोचता हूं कि तुम्हें मिलकर बताऊंगा। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है और अपनी तुम अपने शिक्षक की विशेषताओं के बारे में मुझे लिखो । मैं भी तुम्हारे शिक्षक की विशेषताओं के बारे में जानना चाहूंगा । मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र  

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

https://brainly.in/question/9718120

Answered by jnvjigyashakanoujiya
4

Answer:

अपने नए शिक्षक की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

55/4 डी ब्लॉक

जनकपुरी

नई दिल्ली

प्रिय मित्र

मैं यहां कुशल मंगल हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल होंगे । यह पत्र मैं तुम्हें मेरे विद्यालय में आए नए शिक्षक के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ।वह दिखने मे साधारण हैं, पर उनके व्यवहार और बर्ताव को ध्यान में रखते हुए मुझे उनकी कई सारी विशेषताओं के बारे में पता चला है जिन्हें मैं तुम्हारे साथ सांझा करना चाहता हूं उनकी कुछ विशेषताएं इस प्रकार है: कि वह पढ़ाते समय से छात्रों पर एक समान ध्यान देते हैं । इसी के साथ ही वे सभी को एक समान दृष्टि से भी देखते हैं और हमें मिल जुल कर रहने की सलाह देते हैं।  

वे हमें कोई भी विषय बहुत मनोरंजक तरीके से पढ़ाते हैं जिससे हमें किसी भी चीज को रट्टा मारने की आवश्यकता नहीं पड़ती अपितु हम उसे आसानी से समझ जाते हैं।

उनकी और भी काफी सारी विशेषताएं है जिन्हें मैं सोचता हूं कि तुम्हें मिलकर बताऊंगा। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है और अपनी तुम अपने शिक्षक की विशेषताओं के बारे में मुझे लिखो । मैं भी तुम्हारे शिक्षक की विशेषताओं के बारे में जानना चाहूंगा । मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र  

जिज्ञासा

Similar questions