Hindi, asked by gunnidhisoni, 1 month ago

अपनी योग्यताओं का विवरण देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को 'विधार्थी मित्र' पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिये।​

Answers

Answered by somnathshirsath509
3

Answer:

आप ज्वरग्रस्न हैं। डॉक्टर ने आपको तीन दिन आराम करने की सलाह दी है। इसका उल्लेख करते हुए अपने विद्यालय

के प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

उत्तरः

सेवा में प्रधानाचार्य जी

रा.व.मा. बाल विद्यालय नं. 1

श्रीनिवासपुरी, दिल्ली।

विषय-ज्वरग्रस्त होने पर अवकाश के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की IX कक्षा का छात्र हूँ। परसों विद्यालय से घर जाते समय मैं भीग गया था। इससे मुझे कल शाम से अचानक तेज़ बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने मुझे दवाओं के साथ तीन दिन का आराम करने की सलाह दी है ताकि मैं पूरी तरह ठीक हो सकूँ।

आपसे प्रार्थना है कि मेरी अस्वस्थता को ध्यान में रखते हुए मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

Similar questions