Hindi, asked by dd6816214, 8 months ago

अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा​

Answers

Answered by ramniwassharma100775
68

Answer:

लेखक को इस यात्रा के दौरान अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा :-

1) जगह-जगह रास्ता कठिन तो था ही साथ में परिवेश भी बिल्कुल नया था।

2) उनका घोड़ा बहुत सुस्त था। इस वजह से लेखक अपने साथियों से बिछड़ गया और अकेले में रास्ता भूल गया।

3) डाकू जैसे दिखने वाले लोगों से भीख माँगनी पड़ी

4) भिखारी के वेश में यात्रा करनी पड़ी

5) समय से न पहुँच पाने पर सुमति के गुस्से के सामना करना पड़ा।

6) तेज़ धूप में चलना पड़ा था।

7) वापस आते समय लेखक को रूकने के लिए उचित स्थान भी मिला था।

Hey mate!!

Here is your answer...

Pls. mark me as a brainlist....

Answered by Braɪnlyємρєяσя
49

 \impliesअपनी तिब्बत-यात्रा के दौरान लेखक को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक बार वह भूलवश रास्ता भटक गया। दूसरी बार, उसे बहुत तेज धूप के कारण परेशान होना पड़ा।

Similar questions