Hindi, asked by gitanjaligitajlai498, 3 months ago


अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?​

Answers

Answered by Anonymous
31

Answer:

अपनी यात्रा के दौरान लेखक को निम्नलिखित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा-

(1) लेखक को ऊँचे-नीचे पहाड़ी रास्ते पर तेज धूप में यात्रा करनी पड़ी।

(2) तिब्बत की ओर जाने वाले कई रास्ते सुनसान थे। इस वजह से उन्हें डाकुओं का भय भी था।

(3) रास्ते में डाकुओं जैसी सूरत वालों को देखते ही लेखक को उनसे बचने के लिए अपने को भिखारी दिखाने के लिए उनसे भीख मांगनी पड़ी थी। अगर वो ऐसा नहीं करते तो डाकू उनकी हत्या भी कर सकते थे।

(4) लड्कोर जाने के लिए लेखक ने घोड़े किए थे। उनका घोड़ा रास्ते में सुस्त पड़ गया औा वो अपने साथियों से बिछड़ गए। साथ ही रास्ता भी भूल गए।

(5) समय से न पहुँच पाने के कारण उसे सुमति के गुस्से का समना करना पड़ा।

(6) तिब्बत में चिलचिलाती धूप में चलना पड़ा। साथ ही पीठ पर ठंड भी लग रही थी। इसके चलते अपना सामान पीठ पर लादकर यात्रा करनी पड़ी।

Answered by pranavarak88
4

अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

.

Oye.....

kha hooo yr

s n a p pe aaaaaao yrrr kbse preshan ho rha huuu

kha hoo

gituuuu >_<

Similar questions