Hindi, asked by sangitadeka412mainu, 8 months ago

अपनी यात्रा के दौरान लेखक राहुल सांकृत्यायन
को किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा? *
खुले में रात्रि गुजारनी पड़ी
ऊँची चढ़ाई चढ़नी पड़ी
तेज धूप का सामना करना पड़ा
डाँडा थोंगला जैसे जोखिम भरे मार्ग से गुजरना
पड़ा
रास्ता भटक गये​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

अपनी यात्रा के दौरान लेखक राहुल सांकृत्यायन

को किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा? *

खुले में रात्रि गुजारनी पड़ी

ऊँची चढ़ाई चढ़नी पड़ी

तेज धूप का सामना करना पड़ा

डाँडा थोंगला जैसे जोखिम भरे मार्ग से गुजरना

पड़ा

रास्ता भटक गये

Answered by Debom
4

Answer:

इसका मुख्य कारण था – संबंधों का महत्व। तिब्बत में इस मार्ग पर यात्रियों के लिए एक-जैसी व्यवस्थाएँ नहीं थीं। इसलिए वहाँ जान-पहचान के आधार पर ठहरने का उचित स्थान मिल जाता था। पहली बार लेखक के साथ बौद्ध भिक्षु सुमति थे। सुमति की वहाँ जान-पहचान थी। पर पाँच साल बाद बहुत कुछ बदल गया था। भद्र वेश में होने पर भी उन्हें उचित स्थान नहीं मिला था। उन्हें बस्ती के सबसे गरीब झोपड़ी में रुकना पड़ा। यह सब उस समय के लोगों की मनोवृत्ति में बदलाव के कारण ही हुआ होगा। वहाँ के लोग शाम होते हीं छंङ पीकर होश खो देते थे और सुमति भी साथ नहीं थे।

Similar questions