apane vidyalay me manage gae shikshak din par vrittant likhiye
Answers
Answer:
हमारे भारत में शिक्षक दिवस का आयोजन हर साल 5 सितंबर को किया जाता है। जो कि हमारे भारत के द्वितीय डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस भी है, और वह स्वयं एक शिक्षक थे तथा शिक्षा के लिए समर्पित थे, इसलिए उनकी स्मृति में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वैश्य बीएड कालेज में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया। प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जावलित किया गया। प्राचार्या ने कहा कि अध्यापक की गरिमा बनाए रखते हुए भविष्य में कुशल व सफल शिक्षक बनें तथा समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग दें। छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें पूजा रोहिल्ला विजयी रहीं। इसके साथ रिकी,पूजा मित्तल, पूजा पूनिया, प्रिया, पूजा देवशाली, रचना, पूजा राठी, दीपिका ने नृत्य प्रस्तूत किया। धीरज ने गीत तथा हीना नाज ने शायरी से समा बाध दिया। छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। प्राचार्या ने सभी प्रवक्ताओं को पौध-गमलें उपहार में दिए।
उपमंडल के गाव रोहद के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि गुरु का नाता माता-पिता से भी बढ़कर होता है। स्कूल प्रभारी प्रोमिला की अध्यक्षता में हुए समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। विधिक समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने भी शिरकत की। समारोह में छात्राओं संजू, प्रीति, कविता,पुनम,सपना, तम्मन्ना तथा किरण की प्रस्तुति को सराहना मिली।
बीएलएस में कार्यक्रम
रोहतक रोड स्थित बी एल एस तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया । छात्र छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही रंगारंग प्रस्तुति दी। संस्थान निदेशक डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने शिक्षक की महत्ता का विस्तापूर्वक वर्णन किय
शिक्षक दिवस पर मंगलवार को क्षेत्र के स्कूल-कालेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें शिक्षकों की महत्ता का बखान हुआ। सभी का निष्कर्ष था कि गुरु का दर्जा ही सबसे ऊंचा होता है।
वैश्य बीएड कालेज में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया। प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जावलित किया गया। प्राचार्या ने कहा कि अध्यापक की गरिमा बनाए रखते हुए भविष्य में कुशल व सफल शिक्षक बनें तथा समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग दें। छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें पूजा रोहिल्ला विजयी रहीं। इसके साथ रिकी,पूजा मित्तल, पूजा पूनिया, प्रिया, पूजा देवशाली, रचना, पूजा राठी, दीपिका ने नृत्य प्रस्तूत किया। धीरज ने गीत तथा हीना नाज ने शायरी से समा बाध दिया। छात्राओं ने सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। प्राचार्या ने सभी प्रवक्ताओं को पौध-गमलें उपहार में दिए।
रोहद के स्कूल में मना शिक्षक दिवस
उपमंडल के गाव रोहद के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि गुरु का नाता माता-पिता से भी बढ़कर होता है। स्कूल प्रभारी प्रोमिला की अध्यक्षता में हुए समारोह की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। विधिक समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने भी शिरकत की। समारोह में छात्राओं संजू, प्रीति, कविता,पुनम,सपना, तम्मन्ना तथा किरण की प्रस्तुति को सराहना मिली।
बीएलएस में कार्यक्रम
रोहतक रोड स्थित बी एल एस तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया । छात्र छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही रंगारंग प्रस्तुति दी। संस्थान निदेशक डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने शिक्षक की महत्ता का विस्तापूर्वक वर्णन किया।
धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
बराही रोड स्थित त्रिवेणी मैमोरियल स्कूल में अध्यापक दिवस शानदार तरीके से मनाया गया। स्कूल की प्रशासिका संगीता वर्मा व प्राचार्या सुमन कौशिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सभी अध्यापकों को इस दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। प्रशासिका संगीता वर्मा ने सभी शिक्षकों को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए उपहार दिए।
सेंच्यूरी स्कूल में मना शिक्षक दिवस
शहर के एस आर सेंच्यूरी स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य वीएन झा ने सभी अध्यापकों को इस दिवस की बधाई दी। वहीं अध्यापकों को सदा शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम के दौरान रगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जीटीसी में हुआ कार्यक्रम : गंगा टेक्निकल कैंपस, सौलधा में अध्यापक दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अध्यापकों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी हुई। संयोजक अनिशा दहिया ने सभी की हौसला अफजाही की। कैंपस निदेशक डॉ. राकेश राजपाल व प्रधानाचार्य डॉ. पवन कुमार ने विचार प्रस्तुत किए।
डीएवी में मनाया गया शिक्षक दिवस
भूतपूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सेक्टर-6 स्थित डीएवी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक समाज के शिल्पकार है, वे उन्नत समाज का निर्माण करते है। विद्यालय के वाइस चेयरमैन आर.के.सेठी ने शिक्षकों को बधाई दी और अध्यापकों में परोपकारिता, परामर्शदाता, दयनीय दृष्टि नि:सहायों की सहायता आदि गुणों को सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठा ने कहा कि शिक्षा देना ही अध्यापक का ध्येय नहीं है बल्कि प्रत्येक विद्यर्थी व समाज का सर्वागीण विकास करना ही अध्यापक जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। विद्यालय के चार वरिष्ठ श्रेणी पर आधारित अध्यापक व अध्यापिकाओं को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल सहरावत, सी.एम.खन्ना, जगबीर भी मौजूद रहे।