Hindi, asked by johnsonpilli, 9 months ago

Apani pariksha ki thiyar key barey mey bathatha huya apaney pithaji ko patr

Answers

Answered by arpitsharma1879
0

Answer:

परीक्षा भवन\गुवाहाटी\ ‘अ’ नगर

16.4.2003

पूज्यवर पिताजी,

सादर चरण स्पर्श ।

ईश्वर की कृपा से मैं यहाँ सकुशल हूँ । आपकी कुशलता की आशा है । आपका पत्र मिला, जिसमें आपने मेरी परीक्षा के विषय में जानना चाहा था । मेरी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई हैं । सभी विषयों के प्रश्न-पत्र (Question papers) बड़े सरल (Easy) थे ।

मैंने पूरा प्रयत्न किया कि सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक-ठाक लिखूँ ताकि अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक पा सकूँ । पिछली बार की जाँच परीक्षा में भी मेरे अंक अच्छे रहे, लेकिन हिन्दी में कुछ कम अंक आने के कारण मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा ।

इसीलिए इस बार परीक्षा से पहले मैंने और अधिक अच्छी तैयारी की थी । आशा है, इस बार मैं निश्चय ही प्रथम स्थान प्राप्त कर सकूँगी । माताजी को मेरा सादर प्रणाम । भाई-बहनों को मेरा प्यार । पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,

आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री

write ur name

Similar questions