Apani pathashala ka varnan karte hoai apne small brother ko Letter likhe yai in hindi
Answers
Answer:
३४-६५४
गोरखपुर
दिनांक : 22 मार्च 2020
प्रिय अनुज
चिरंजीवी रहो
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल में इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुम अभी प्राइमरी स्कूल में हो वहां के अनुशासन बहुत कम कठोर होते हैं । लेकिन जब तुम सेकेंडरी स्कूल में आ जाओगे तब तुम्हें पता चलेगा अनुशासन का सही मतलब । इसलिए कहता हूं कि अभी सही अनुशासन का पालन करना सीख जाओ । मेरी पाठशाला बहुत बड़ी है और इसमें अनेकों बच्चे पढ़ने आते हैं । और तुम भी जाओ अपनी पाठशाला पार कर लोगे तब इसी स्कूल में आना पड़ेगा । यहां के शिक्षक उसने कट हो नहीं लेकिन अनुशासन के नाम पर बहुत कठोर है । मेरी पाठशाला के अनुशासन को तोड़ने का मतलब है अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना । इसलिए थोड़ा सतर्क में हूं बहुत अनुशासन पर ध्यान दो और पढ़ाई पर भी ध्यान दो ।
तुम्हारा बड़ा भाई
अंकुश
अपनी पाठशाला का वर्णन करते हुए छोटे भाई को पत्र |
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली,
दिनांक : 29 मार्च2020,
प्रिय पर्व,
कैसै हो भ्राता? तुम्हारे पत्र द्वारा सूचित किए जाने पर अतयंत प्रसन्नता हुई कि तुमने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है| इसके लिए तुम्हें हार्दिक बधाई | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय के बारे में कुछ बताना चाहती हूँ | तुम जानते हो कि अब तक तुम प्राइमरी विद्यालय में थे परंतु अब तुम बड़े विद्यालय में आ जाओगे, जिसके नियम तुम्हारे विद्यालय से बिल्कुल अलग है | वहाँ अनुशासन का पालन करना अति आवश्यक है और तुम्हें समय के अनुकूल भी रहना होगा | यहां कक्षाओं के पांच विभाजन है जिसके कारण प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है और तुम्हें और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी | अंत में बस यही कहना चाहूंगी कि, माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना और अपना ध्यान रखना |
तुम्हारी बहन,
विष⋆