Hindi, asked by ritashiba61, 5 months ago

अपपापक,
(शुद्ध वर्तनी लिखो)
7. नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-
अगले दिन आठ मई को मदर्स डे था। कक्षा की सभी छात्राओं ने मिलकर सोचा कि क्यों न इस बार
अपनी-अपनी मम्मी को कुछ नया, अलग-सा उपहार दिया जाए। रिंकी बोली, "मैं अपने हाथों से मम्मी
का मनपसंद केक बनाऊँगी।" शुचि ने कहा कि वह इकेबाना पद्धति से अपने बगीचे के फूलों से एक
गुलदस्ता बनाएगी। रुचिका ने कोलाज बनाने का सुझाव दिया। मैं सोच रही थी कि मैं ऐसा क्या करूँ
जो सबसे अलग हो? सात तारीख की आधी रात को मैं चुपचाप उठी। मम्मी के कमरे के बाहर मैंने
गुलाब की पत्तियों से 'मदर्स डे मुबारक' लिखा और एक शपथ-पत्र रखा, जिसमें लिखा था, "मैं शपथ
लेती हूँ कि आज से अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए जो हो सकेगा, करूँगी और अपनी धरती माँ की
सच्ची बेटी बनूँगी।"
1.1 'मदर्स डे' कब था?
.2 रिंकी ने क्या बनाने की सोची?
3 शुचि कौन-सी पद्धति से गुलदस्ता बनाना चाहती थी?​

Answers

Answered by indrajitsinghgandhi7
0

Answer:

1.आठ मई को

2.मममी के लिए मंनपसंद केक

3.इकेबाना से

Similar questions