Hindi, asked by ns1566113, 3 months ago

अपरिग्रह किसका अंग है प्राणायाम नियम आसन और यम​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ यम​

स्पष्टीकरण ⦂

अपरिग्रह अष्टांग योग के आठ अंगों में से एक अंग यम का एक अंग है।

यम के पांच अंग हैं, अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह।

अपरिग्रह का अर्थ है. किसी दूसरे आवश्यकता से अधिक संचय ना करनाय़ किसी दूसरे की वस्तु पर कुदृष्टि ना डालनाय़ दूसरे के धन को मिट्टी के समान समझना आदि।

योग के आठ अंग होते हैं जो कि इस प्रकार हैं

  1. यम
  2. नियम
  3. आसन
  4. प्राणायाम
  5. प्रत्याहार
  6. धारणा
  7. ध्यान
  8. समाधि
Similar questions