अपराधों की संख्या में वृद्धि होने पर उनकी रोकथाम करने हेतु थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
अंधेरे में सड़क पर चलती औरतों के गले से चेन झपट ली जाती है। आपसे निवेदन है कि यहाँ की गस्त बढ़ाई जाए तथा यहाँ के 'बीट कांस्टेबल' को विशेष आज्ञा दी जाए। आशा है, आप इस क्षेत्र के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाकर यहाँ के निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे।
Answer:
सेवा में,
श्रीमान जी,
मैं रोहतक जिले की निवासी,
सविनय निवेदन यह है कि/अतः आपसे अनुरोध है की हमारे समाज में हो रहे अपराधों की संख्या में तेजी से वृद्धि आई है। अपराधों को देखते हुए हम चाहते हैं कि हमारे समाज के लिए आप रक्षा हेतु हमें कुछ अधिकारी नियुक्त कर दे। अपराधों की संख्या में वृद्धि होने के कारण दिन में भी लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है हम चाहते हैं कि आप इसकी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए। आता है हमें अपनी तरफ से रक्षा प्रदान कर अपराधों की रोकथाम को रोके।
आपकी अति कृपया होगी।
नाम:-................
जिला:-..............
तहसील:-.............
गांव का नाम:-..........
हस्ताक्षर:-.............
Explanation:
I I hope are you sure.
like this question, and please follow me,
anyone ask some question I can try solve your problem.
written by:- Nisha rajput.....