Hindi, asked by as8370963, 5 months ago

अपराध ,पाप यह किस शब्द के उदाहरण है
अनेकार्थक
एकार्थक
समरूपी भिन्नार्थक

Answer correct so I will mark u as brainlist answer no fake answer or please follow me​

Answers

Answered by bhatiamona
6

अपराध ,पाप यह किस शब्द के उदाहरण है

इसका सही जवाब होगा,

एकार्थक

स्पष्टीकरण :

अपराध और पाप दोनों एकार्थक शब्द हैं। इन शब्दों के अर्थ इस प्रकार होंगे,

अपराध : कानून के विरुद्ध कोई कार्य करना। ऐसा कार्य करना जो संविधान के तहत दंडनीय हो।

पाप : कोई अनैतिक आचरण करना, ऐसा कार्य जो समाज और नैतिक मूल्यों के विपरीत हो, जो धार्मिक आस्था में निंदनीय हो। पाप आवश्यक नही कि कानून के दायरे में आता हो।

एकार्थक शब्द वे शब्द होते हैं, जो देखने सुनने में तो सामान लगते हैं, लेकिन वे पूरी तरह समानार्थी शब्द नहीं होते।

ऐसे शब्दों का अर्थ समान लगते हुए भी भिन्न होता है, इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग एक दूसरे के स्थान पर नहीं किया जा सकता।

ऐसे शब्दों का प्रयोग करने के लिए उनकी वाक्य में उपयोगिता देखी जाती है।

Similar questions