Political Science, asked by anshikachakraborty, 7 months ago

अपरोध से क्या तात्पर्य है? ​

Answers

Answered by ShifaAjmalAnsari
3

Answer:

i think it's Rukawat...

Answered by pratyush15899
13

★ उत्तर ★✍️

✯✯

➶➶➶➶➶

जब अमेरिका और सोवियत संघ में शीतयुद्ध (तनाव,टकराव) चल रहा था तब ऐसी स्थिति कई बार बनी की लोगों को लगा कि अब तो भयंकर युद्ध होकर रहेगा लेकिन ऐसी स्थिति में भी दोनों देश प्रत्यक्ष युद्ध को नजरअंदाज करते दिखाई दिए।

इसका सीधा कारण ये था कि दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार थे । यदि इनमें से कोई एक देश दूसरे देश पर परमाणु हमला कर देता तो दूसरा देश भी परमाणु हथियारों से ही जवाब देता जिससेे दोनों देश वा उनके सहयोगी देशों का विनाश निश्चित था ।

इसलिए कोई भी देश युद्ध शुरू करने का खतरा उठाने को तैयार नहीं था । दोनों ही देशों ने शत्रुता की सीमा को लांघना उचित नहीं समझा जिससे शीतयुद्ध शीत ही बना रहा कभी गर्म युद्ध में तब्दील नहीं हुआ। इसी अवस्था को अपरोध का सिद्धांत कहा जाता है। 

➶➶➶➶➶

✯✯

▲───────◇◆◇───────▲

彡★ Hope it helps★ 彡

Similar questions