Hindi, asked by akshitansh727, 5 months ago

अपर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर
निवेदन कीजिम कि अधिक से अधिक बल का सामान
विद्यालय में उपलब्ध कराया जाम ।​

Answers

Answered by technology57
4

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

स्कूल का नाम :

स्थान :

विषय : अपूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य को यह निवेदन देने हेतु के स्कूल में उपलब्धियां बढ़ाई जाए ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सन 2014 से 2015 तक अपने विद्यालय का छात्र रहा हूं। शुरुआती में तो मुझे यह स्कूल बहुत पसंद आई थी ,मेरे अनेक मित्र भी बने, मगर यहां की उपलब्धियां कुछ कम है, यहां की उपलब्धियों में कुछ बदलाव लाने की प्रार्थना में आपसे करता हूं , मुझे विश्वास है आप में प्रार्थना को स्वीकार कर कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करेंगे , मगर महोदय, अधिकतम मुझे स्कूल के , खाना पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं में कोई दुविधा नहीं है, मगर यहां पर अनेक बच्चे होने के कारण यहां पर बहुत भीड़ रहती है, इसलिए मेरा आपसे यह निवेदन है कि इस भीड़ को कम करने के लिए आप हर बच्चे के झुंड के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं प्रारंभ करें।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमें जल्द ही अनेक सुविधाएं प्राप्त करवाएं।

मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी ,

नाम :

कक्षा :

दिनांक :

-BrainlyModerator.com

Similar questions