Hindi, asked by chahalharsh597, 6 months ago

अपरिवर्तित रूप में संस्कृत में आए शब्दों को क्या कहते हैं तत्सम या तद्भव​

Answers

Answered by asthajaiswal2610
1

तत्सम (तत् + सम = उसके समान) आधुनिक भारतीय भाषाओं में प्रयुक्त ऐसे शब्द जिनको संस्कृत से बिना कोई रूप बदले ले लिया गया है। हिन्दी, बांग्ला, कोंकणी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू कन्नड, मलयालम, सिंहल आदि में बहुत से शब्द संस्कृत से सीधे ले लिए गये हैं क्योंकि इनमें से कई भाषाएँ संस्कृत से जन्मी हैं।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव (तत् + भव = उससे उत्पन्न) कहते हैं। भारतीय भाषाओं में तत्सम और तद्भव शब्दों का बाहुल्य है। इसके अलावा इन भाषाओं के कुछ शब्द 'देशज' और अन्य कुछ 'विदेशी' हैं

Answered by miss00marathmoli
0

Answer:

अपरिवर्तित रूप में संस्कृत में आए शब्दों को तत्समकहते हैं l

I hope this helps u stay happy and healthy ❤️

Similar questions