Hindi, asked by lucaskujur47819, 9 months ago

अपरस का कया मतलब है ​

Answers

Answered by virgoanup2003
2

Answer:

जिसे छूना ठीक न हो या जो स्पर्श करने के योग्य न हो; बिना छुआ हुआ; एक प्रकार का चर्मरोग

Answered by Anonymous
85

Answer:

मैं आपको अपरस का दो अर्थ बताऊंगा

1) अपरस का अर्थ होता है :-

= बिना छुए

2) अपरस का क्या मतलब है ?

= अपरस एक प्रकार की बीमारी होती है । जो की हथेलियों में होती है । इस बीमारी के कारण हमारे हथेलियों की चमडियां धीरे-धीरे करके उखड़ने लगती है । और यह हथेलियों पर नई चमडियां ला देती है । यह लगभग साल में एक बार जरूर होता है ।

Explanation:

डॉक्टरों के हिसाब से अगर हम किसी भी कलर या पेंट को अपने हाथ से छूते हैं और पेंट से काम करते हैं । तो हमारी हथेलियों की चमड़ियां उखड़ने लगती है । इसके बाद हथेलियों की चमड़ी नई हो जाती हैं । इसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड के कारण यह बीमारी होती है ।

जब अपरस होने का समय आरंभ होता है , तब हथेलियों की चमड़ी धीरे-धीरे करके उखड़ना शुरू होती है । इसके बाद यह लगभग एक से डेढ़ महीने तक यह प्रक्रिया चलती है । एक से डेढ़ महीने तक चमड़ी उखडते रहते हैं । इसके बाद हथेली कि चमड़ी पूरी नई हो जाती है ।

Thanks...


Anonymous: Perfect ✨
Brâiñlynêha: Nice :p
Nereida: Awesome
Anonymous: Thanks to all ❤️
BrainlyWarrior: Well done :)
BraɪnlyRoмan: wonderful :)
EliteSoul: Nice
Anonymous: thank u all ❤️♥️
Similar questions