अपशब्द का एक का एक कब रह जाता है ?
Question for class 8 Hindi NCERT Book
Answers
Answered by
0
Answer:
Woody to our do u
Explanation:
Digg class
Answered by
0
अपशब्द का एक का एक तब रह जाता है जब पलट कर जवाब नहीं दिया जाता।
- कबीर की साखियां में संत कबीर हमें सभी से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहते है।
- कबीर जी कहते है कि हमें कभी भी व्यर्थ ही बहस में नहीं पड़ना चाहिए। बहस करने से मनमुटाव अधिक हो जाता है।
- जब हमें कोई अपशब्द कहता है या हमें बुरा भला कहता है तो भी हमें चुप रहना चाहिए। पलटकर जवाब नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से शांति बनी रहती है। बहस आगे नहीं बढ़ती।
- संत कबीर कहते हैं कि हमें सच्चे मन से मालिक की भक्ति करनी चाहिए। मुंह में राम व बगल में छुरी वाली बात नहीं करनी चाहिए। एक तरफ तो लोग राम का नाम जपते है व दूसरी ओर मार पीट करते है, दंगा फसाद करते है। ये कोई भक्ति नहीं है।
- संत कबीर कहते है कि हमें अहंकार नहीं करना चाहिए, इससे मन निर्मल होता है । ईश्वर की भक्ति के संदर्भ मै कहते है कि केवल मोतियों की माला फेर कर सुमिरन नहीं होता, मन की मला भी फर कर देखो अर्थात अपने मन पर नियंत्रण करो।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/22428433?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
https://brainly.in/question/25574418?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question
Similar questions