Hindi, asked by OjTheGreat, 4 months ago

अपशद्बो का प्रयोग हमारे स्वभाव, चरित्र और वाणी पर किस प्रकार प्रभाव डालता है? स्पष्ट किजीये​

Answers

Answered by utkarsh110706
2

Answer:

अपशब्दों का प्रयोग हमारे स्वभाव चरित्र एवं वाडी पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। कटु वाणी तीर के समान कानों से प्रवेश होकर संपूर्ण शरीर को पीड़ा देती है। इसीलिए कबीर जी ने कहा है कि

ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये |

ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये |औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए

इस दोहे के माध्यम से कबीर जी कहना चाहते हैं कि हमें ऐसी मधुर वाणी बोलनी चाहिए, जिससे दूसरों को शीतलता का अनुभव हो और साथ ही हमारा मन भी प्रसन्न हो उठे।

वाणी मनुष्य के लिए ईश्वर की दी हुई एक अनोखी देन है, अतः कटु वचन बोलकर इस देन को व्यर्थ न करें।

धन्यवाद।।

Similar questions