Hindi, asked by namratasingha2006, 8 months ago

अपते
माता और पिता जी के बीच महंगाई विष्य को लेकर
हुए संवाद
संवादको
से शब्दों में लिखिए।
40
50 शब्दों
।​

Answers

Answered by ritikwaghmare738
3

माता: अजी सुनते हो आजार जाकर सब्जियां खरीदकर लाओ |

पिताजी : क्या हुआ भाग्यवान |

माता जी : अजी मैं बोल रही थी कि बाजार से सब्जियां खरीदकर लेआओ ।

पिताजी : भाग्यवान सब्जियां बहुत महंगी ही चुकी है।

१किलो घोभी ३०से ४० रुपए किलो हो चुकी है।

बाकी सब्जियां भी बहुत महंगी हो चुकी है।

माता जी : अजी सब्जियां महंगी नहीं हुई है।

पिताजी : मैं क्या झूठ बोल रहा हूं ।

माता जी : लग तो वैसे ही रहा है।

पिताजी : तो ऐसा करो कि तू खुद चली जा सब्जियां लेने ।

अगर से सब्जियां महंगी नहीं मिली तो मेरा नाम भी

रामू नहीं।

( माता जी थैला लेकर बाजार जाती है)

माता जी : तो वोह सुनती क्या है कि महंगाई बढ़ चुकी है

१पाव आलू १५से२० रुपए है। यह बात सुनकर

माता जी दंग रह गई ।

( माताजी घर आजाती है और पिताजी से डाट खाती है ।)

Similar questions