अपठित .-भाग -B दादी माँ शिव प्रसाद सिंह जी द्वारा लिखी गयी एक प्रसिद्ध कहानी है ,जिसमें आपने अपनी दादी की मृत्यु के बाद ,उनके साथ बिताये हुए समय को याद करता है। वह क्वार के दिन याद करता है ,जब उसके गाँव में बरसात का पानी बहकर आता था।उस बहकर आये पानी में मोथा,साई की अधगली घांस ,घेउर और बन्प्याज की जड़ें तथा नाना प्रकार की बरसाती घासों के बीज बहकर आते थे। रास्तों में कीचड सूख जाता था ,इससे गाँव के लड़के किनारों पर झाग भरे जलाशयों में धमाके से कूदते थे। लेखक ऐसे जलाशय में दो एक दिन ही कूद सका था कि वह बीमार पड़ गया। दिनभर वह चादर लपेटे सोया था। दादी माँ उसी बुखार को लेकर बहुत चिंतित हो गयी थी। दिन भर वह चारपाई के पास बैठी रहती ,पंखा झलती ,सर पर दाल चीनी रखती ,बीसों बार सर पर हाथ रखती। दादी माँ को गाँव की पचासों किस्म की दवाओं के नाम याद थे।गाँव में कोई बीमार होता ,तो उसके पास पहुंचतीदादी माँदादी माँऔर वहां देखभाल करती। उन्हें भूत से लेकर मलेरिया ,सरनाम ,निमोनिया तक का ज्ञान था।लेखक के पास आज आधुनिक सुख सुविधाएं हैं ,लेकिन उसमें दादी माँ का स्नेह नहीं है।किशन भैया की शादी के मौके पर ,दादी के उत्साह और आनंद का ठिकाना नहीं था। सारा कामकाज उन्ही के देखरेख में होता था।एक दिन रामू की चाची पर वह बिगड़ रही थी।रामू की चाची ने दादी से पैसे लिए थे ,जो की फसल करने पर चुकाने की बात कही थी। बिटिया की शादी होने के कारण रामू की चाचीउधार पैसे देने में असमर्थ थी।
दादी के उत्साह और आनंद का ठिकाना नहीं था किसकी शादी मे ?
0 points
किशन भैया की
लेखक की
मोहन
दादी माँ एक प्रसिद्ध कहानी किसने लिखी ?
1 point
शिव प्रसाद सिंह जी
सोहन लाल
जगत जी
बीमार कौन पड़ गया ?
1 point
लेखक
दादी माँ
पोती
दादी से पैसे किसने लिए थे ?
1 point
रामू
चाची
लेखक
भूत से लेकर मलेरिया ,सरनाम ,निमोनिया तक का ज्ञान किसे था ?
2 points
रामू
लेखक
दादी माँ
Other:
Answers
Answered by
0
Explanation:
1. किशन भैया की
2. शिव प्रसाद सिंह जी
3. लेखक
4. चाची
5. दादी माँ
Answered by
0
Answer:
1. मोहन 2. दादी माँ 3. रामू
Similar questions
English,
9 days ago
Accountancy,
20 days ago
Chemistry,
20 days ago
Math,
8 months ago
Chemistry,
8 months ago